समाचारनाराज होकर अपनी पत्नी का गला काट दिया-MIRZAPUR

नाराज होकर अपनी पत्नी का गला काट दिया-MIRZAPUR

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में दि0-03/11/2017 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान *जनपद में 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 44 अदद भैंस व भैंसा को वध हेतु ले जाते बरामद, 03 पशु तस्कर गिरफ्तार ,*

*1-कोतवाली देहात में 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-03-11-2017 को समय 18.20 बजे उ0नि0 देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी करनपुर थाना को0देहात मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि बनकट के पास से अभियुक्त योगेन्द्र सोनकर पुत्र उदई सोनकर निवासी वीरपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-636/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

*2-थाना कछवा में 44 अदद भैंस व भैंसा को वध हेतु ले जाते बरामद, 03 पशु तस्कर गिरफ्तार,*

थाना कछवा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-03-11-2017 को समय 15.30 बजे उ0नि0 संजय सिंह थाना कछवा मय हमराह* गश्त में मामूर थे कि जलालपुर के पास से 17 राशि भैंस को वध हेतु ट्रक नंबर यू0पी0 78 सी एन 1257 से ले जाते हुए अज्ञात अभियुक्त बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कछवा में मु0अ0सं0-388/17 अन्तर्गत धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

थाना कछवा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-03-11-2017 को समय 07.10 बजे उ0नि0 उमेश राम थाना कछवा मय हमराह गश्त में मामूर थे कि नारायनपुर तिराहा के पास से 27 राशि भैंस को वध हेतु ट्रक नंबर यू0पी0 32 सी ज़ेड 2887 ले जाते हुए अभियुक्त काशी पुत्र सकिल निवासी बदेड़ी थाना बदेड़ी जनपद बरेली आदि 03 को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कछवा में मु0अ0सं0-389/17 अन्तर्गत धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
———————————————————————————–
*यातायात माह अभियान कार्य जनपद मीरजापुर दिनांक आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में दि0-03-08-2017 को जनपद मीरजापुर में रांग साईड पार्किंग/ड्राईविंग, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, अवैध काली फिल्म, अवैध हूटर, अवैध लाल-नीली बत्ती, शराब पीकर ड्राईविंग के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकतम पुलिस बल सड़क पर दिखायी दिया। चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस/जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न यातायात अपराधों के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही का थानावार विवरण निम्नवत् है–
*1-कोतवाली शहर में 06 वाहनों का चालान,*
*2-कोतवाली कटरा में 08 वाहनों का चालान,*
*3-थाना विंध्याचल में 04 वाहनों का चालान व 01 वाहन सीज,*
*4-थाना चील्ह में 01 वाहनों का चालान व 02 वाहन से 1000 रुपए समन शुल्क,*
*5-थाना हालिया में 08 वाहनों का चालान व 07 वाहन सीज,*
*6-थाना माड़िहान में 05 वाहनों का चालान,*
*7-यातायात पुलिस में 09 वाहनों का चालान, 03 वाहन सीज व 18 वाहनों से 34000.00 रूपये समन शुल्क,*

इस प्रकार जनपद मीरजापुर में उक्त चलाये गये अभियान में कृत *कार्यवाही का सम्पूर्ण योग-कुल चालान वाहनों की संख्या – 39 व 11 वाहन सीज व वसूले गये समन शुल्क की कुल धनराशि -35000.00 रूपये 20 वाहनों से
—————————————————————————————-
-:मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये कार्य:-
01. जनपद मीरजापुर पीआरवी 1082 थाना अदलहाट अन्तर्गत दिनांक 04.11.17 को कालर विजय कुमार ने बताया कि मेरे पड़ोस में लड़ार्इ झगड़ा हो रहा है। इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो पता चला कि अजय विश्वकर्मा पुत्र स्व0 विद्याशंकर नि0 इटवा थाना को0 देहात मीरजापुर जो अपनें ससुराल अपनी पत्नी प्रियंका पुत्री महेन्द्र विश्वकर्मा नि0 अशरफाबाद थाना अदलहाट की विदार्इ करानें गया था, मौके पर पति-पत्नी में आपस में कुछ विवाद हो गया, इस पर अजय ने नाराज होकर अपनी पत्नी का गला हल्का सा काट दिया, जिससे उसके गले से ब्लड निकलनें लगा । इस पर पीआरवी कर्मियेां द्वारा एक प्रायवेट वाहन से पीड़िता प्रियंका को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया एवं उसके पति को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय थानें केा सुपुर्द किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं