समाचारनिःशुल्क भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम स्थानान्तरण के लिए मांगा गया है-अनुप्रिया...

निःशुल्क भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम स्थानान्तरण के लिए मांगा गया है-अनुप्रिया पटेल

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री,अनुप्रिया पटेल, ने अपने संसदीय क्षेत्र मीरजापुर जनपद में 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो ददरी, फुलियारी, (विकास खण्ड हलिया), पहो, (विकास खण्ड सीखड़), अतरौला कला (विकास खण्ड राजगढ़), अघवार (विकास खण्ड नरायनपुर), कलवारी खुर्द (विकास खण्ड पटेहरा), गोरखी (विकास खण्ड जमालपुर), में खोलने को प्रस्तावित कर मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी से इन 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के निर्माण हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु 32 बिस्वा जमीन आबादी से सटे पहुंच मार्ग पर निःशुल्क भूमि हेतु लालगंज, मडिहान और चुनार उपजिलाधिकारी से निःशुल्क भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम स्थानान्तरण के लिए मांगा गया है इन 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के स्थापना के लिए जिला योजना द्वारा प्रस्तावित कर अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है केन्द्रीय राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल द्वारा निरन्तर मीरजापुर संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहने पर भाजपा अपना दल के कार्यकार्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। हर्ष व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, भाजपा नेता जगदीश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा हरिशंकर सिंह, बृजभूषण सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, विजय वर्मा नगर विधानसभा प्रभारी भाजपा मी0 पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चुनार, अपना दल के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, अपना दल जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, मेघनाथ पटेल, धर्मराज सिंह, दिनेश वर्मा, डा0 एस0पी0 पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, संजय उपाध्याय, लालबहादूर सिहं, शिव कुमार सिंह, (पिन्टू पटेल), रमेश नेता, अवधेश पटेल, राधेश्याम पटेल, छोटू पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, आनन्द सिंह पटेल, रहे |
——————————————————————————————-
बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल ने भावी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर शुभकामनाये व बधाई दिया साथ में बीजेपी के कई और युवा नेता भी साथ में रहे जिनमे मुख्यतः हरीशंकर सिंह,बृजभूसन सिंह,पंकज सिंह व राहुल सिंह भी रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं