
मिर्जापुर,
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश यादव ने नगर के सुन्दरघाट मे मुलायम सिंह यादव (नेता जी) की स्मृति में दीपदान नमन का कार्यक्रम आयोजन किया जिसमें नेता जी की याद में 5 हजार दीप प्रज्वल्लित की गई व नेता जी को सच्ची श्रद्धाजंलि दिया गया और वहा उपस्थित सैकड़ो समाजवादी कार्यकत्ताओं ने नेता जी के पद चिन्हों व विचारों पर चलने का संकल्प लिया।
आकाश यादव ने कहा कि समाजवाद के प्रेरणाकुंज, न्याय और बराबरी के पक्षधर, हर मजदूर दलित, वंचित, शोषित की मुखर आवाज जिनके विचारों का प्रकाश कुंज हमेशा हमे आलोकित करता है। ऐसे महान व्यक्तित्व, सरल हृदय और जमीन से सदा जुड़े रहे धरती पुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयन्ती पर हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता उनको कोटि-कोटि नमन करते है और आज यह संकल्प लेते है हम हमेशा आपके दिखाये मार्ग पर चलते रहेंगे।
समाजवादियों ने आज अपने संस्थापक नेता जी को उनकी स्मृति पर श्रृद्धापूर्वक याद करते हुए नमन किया। किसानों, पिछड़ो, दलितों, महिलाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष कर परिवर्तन के राजनीति के नायक नेता जी की जयन्ती पर समाजवादी पार्टी के नता व कार्यकर्तागण उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। पूरा सुन्दरघाट आज दिपो से जगमगा उठा। सैकड़ो की संख्या में नेता जी को श्रृद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने “नेता जी अमर रहे” और जब तक सूरज चाँद रहेगा नेता जी का नाम रहेगा नारों से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।
दीपदान नमन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव आकाश यादव, जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, पूर्व जिलाध्याक्ष आशीष यादव,अशोक यादव, पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक सुरेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व प्रत्याशी मझवॉ विधान सभा रोहित शुक्ला लल्लू, अशोक सिंह मुन्ना, धीरेन्द्र सिंह, अनुराग तिवारी, अजय पटेल, संदीप बिन्द, राजकुमार यादव साहू, वाहिद सिद्दिकी, शिव सेठ सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।