समाचारपक्का घाट इलाके में लगी आग पर काबू-MIRZAPUR

पक्का घाट इलाके में लगी आग पर काबू-MIRZAPUR

मिर्जापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी पक्का घाट इलाके में लगी गैस सिलेंडर में आग पर काबू पा लिया गया है हलाकि मकान स्वामी एक गैस एजेंसी में कर्मचारी के तौर पर तैनात हैं उन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया |बताया गया है कि उसी मकान में सेल टैक्स विभाग के कर्मचारी भी रहते हैं आग मकान के ऊपरी हिस्से में रखे गैस के सिलेंडर में लगा था लिहाजा नियंत्रण आसानी से पा लिया गया |आग लगने के दौरान आसपास के मोहल्ले के लोगों ने तत्काल पुलिस को और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया मौके पर दोनों विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए थे फिलहाल बड़ी हादसा होने से टल गया जिससे आस पास पड़ोस के लोगों ने राहत की सांस ली|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं