पत्नी के अवैध संबंध के मामले में घर में हो रही है लड़ाई का मामला पहुंचा थाने ,मिर्जापुर

30

*आज दिनांक 04.09.2020 को थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम बगहिया पुरवा निवासी सधकू ने थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि मेरे पुत्र की पत्नी का संबंध मेरे पट्टीदार से है, जिसके कारण मेरे बेटे व बहु में आये दिन कहा सुनी होती रहती थी, बहु मेरे पुत्र को धमकी भी देती रहती थी, आज दिनांक 04.09.2020 को धुरिया नहर के सैफन के पास मेरे लड़के का मोटर साइकिल यूपी 63 वाई 3356 व पास में फटा हुआ गमछा,पर्स मोबाइल व छोटी डायरी तथा थोड़ी दूर फटा हुआ शर्ट व जूता मिला है, मुझे शक है की मेरी बहु, दिनेश व बहु के भाई शिवकुमार ने मिलकर मेरे पुत्र को गायब कर दिये है, इस सूचना पर थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*