9453821310,छानबे कब बन्द होगा अबैध खनन? । शासन के लाख प्रयास के बाद भी अबैध खनन आज तक बंद नही हुए । जिले के अधिकारी भले ही अपनी पीठ थपथपवा रहे हो वह अलग की बात है परन्तु हकीकत कुछ और ही है ।इस समय तो बिंध्याचल थाना छेत्र के बिजयपुर में अबैध खनन जोरो पर है ।जंगल मे बैरहवा मटना मुर्की जठठहवा कुड़िया बघेड़ा खुर्द चतुरिया सौंनहा बरबटा आदि जगहों पर पथ्थर का खनन जोरो पर है ।कल वन बिभाग द्वारा बघेड़ा खुर्द से दो लीगो को पकड़ कर जेल भेज गया ।परन्तु आज सुबह बिजयपुर के राजापुर के पास नदी में दर्जनों लोग खनन करते देखे गए ।पत्रकार को गाड़ी से उतरते देख कर खनन माफियाओं में भगदड़ मच गई ।छेत्र के लोगो का कहना है की शासन के शख्त होने के बावजूद अबैध खनन जोरो से हो रहा है ।जब कि अबैध खनन रोकने के ये वन विभाग खनन विभाग व पुलिस सभी बिभाग लगे है परन्तु अबैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है ।
पत्रकार को देखते ही खनन माफियाओं में हड़कंप मौके से भागे लेबर-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5