मिर्जापुर एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर के निर्देश पर ARTO Mirzapur विवेक कुमार शुक्ल, खान अधिकारी P K SINGH एवं पंडरी थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर डगमगपुर क्षेत्र में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के अपराध में शामिल CRC समूह की 12 ट्रको को सीज किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही जिला प्रशासन ने करते हुए कहां की ओवरलोडिंग और अवैध रूप से अवैध खनन में संलिप्त लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा नियम को ताक पर रखकर अवैध रूप से व्यवसाय से जुड़े लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है ।इस कार्रवाई के बाद परिवहन विभाग इस समूह के और कार्यों की सूची बना रही है ।बताना आवश्यक होगा कि समूह के सर्वे सर्वा इन दिनों न्यायिक हिरासत में जिला जेल में निरुद्ध है। समूह के सहयोगियों की भी लिस्ट बनाई जा रही है कटरा कोतवाली में दर्ज मुकदमे में अज्ञात की भी जानकारी जिला प्रशासन को हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक अति शीघ्र मुकदमे में पंजीकृत अज्ञात को भी चिन्हित कर लिया गया है उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है ,साथ ही लोगों ने उम्मीद जताया है कि एआरटीओ को धारा 376 में फंसाने वाले वायरल ऑडियो क्लिप में शामिल अन्य लोग भी बेनकाब होंगे।
होम समाचार