समाचारपर्यटक स्थल के शिलान्य़ाश कार्यकर्म हेतु समय लेते हुये --अनुप्रिया पटेल

पर्यटक स्थल के शिलान्य़ाश कार्यकर्म हेतु समय लेते हुये –अनुप्रिया पटेल

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से संसदीय क्षेत्र मीरजापुर रेलवे स्टेशन व विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढी (एस्कीलेटर) एवं फुट ओवरब्रिज चुनार-चोपन रेल प्रखण्ड का विद्युतीकरण का शिलान्यास विडियो क्रान्फेशिंग द्वारा रेल मंत्री सुरेश प्रभु 28.12.2016 को 2 बजें मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर करेगें। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल दिनाँक 28.12.2016 को इस शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित रहेगीं। इस आशय की जानकारी कार्यालय सचिव संजय कुमार पटेल ने दी है। मंत्री के द्वारा छेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक और पहल की जा रही है जिसमे भी जल्दी सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है उसी परिपेक्छ में दिल्ली में केन्द्रिय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के द्वार केन्द्रिय मंत्री पर्यटन मंत्री महेश शर्मा भारत सरकार से सिद्धनाथ की दरी में पर्यटक स्थल के शिलान्य़ाश कार्यकर्म हेतु समय लेते हुये साथ में भाज़पा नेता जगदीश सिंह पटेल (399 मड़िहान) भी मौजूद रहे|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं