समाचारपांच कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर लगाई फटकार, मांगा गया स्पष्टीकरण-जिलाधिकारी

पांच कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर लगाई फटकार, मांगा गया स्पष्टीकरण-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण

मीरजापुर, 4 दिसंबर 2020। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज लगभग 10 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पांच लोग मौके पर अनुपस्थित थे। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि अनुपस्थित कर्मचारियांें से स्पष्टीकरण मांगते हुए अवगत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बिना किसी सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यो में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक के भी अनुपस्थित पायंे जाने पर जिलाधिकारी को बताया गया कि वह माननीय विधायक जी से मिलने गए हुए हैं। निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारियों द्वारा मास्क न लगाये जाने पर भी जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए न केवल फटकार लगाई गई,बल्कि चेताया गया कि आगे ऐसा पाया गया तो कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान संबंधित कर्मचारी इत्यादि मौजूद रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं