*गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित बालअपचारी सहित 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः23.05.2023 को वादी मुकेश कोल पुत्र गजरूप निवासी रामपुर नौडिहां थाना हलिया जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद
अभियुक्तों के विरूद्ध एक राय होकर वादी के पुत्र शियम कोल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने तथा इलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-55/2023 धारा 147,304 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष हलिया को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः28.05.2023 को साक्ष्य संकलन एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर थाना हलिया पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित बालअपचारी सहित 05 नफर अभियुक्तों 1.राकेश पुत्र हरिदास, 2.आरिफ पुत्र रुस्तम अली,
3.कमलेश उर्फ सिंटू पुत्र रामबिलास, 4.फुलेश पुत्र छोटेलाल व 5.बालअपचारी को थाना हलिया क्षेत्र से पकड़ा गया । जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 03 अदद डण्डा व 02 अदद पत्थर बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल/किशोर न्याय बोर्ड भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे एकराय होकर बारातियों के साथ लाठी, डण्डा व पत्थर से मारपीट रहे थे कि इसी दौरान शियम उपरोक्त को चोट लग गयी, जिसकी इलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-55/2023 धारा 147,304 भादवि थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
घटना में प्रयुक्त 03 अदद डण्डा व 02 अदद पत्थर
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उप-निरीक्षक रविप्रकाश थाना हलिया, मीरजापुर मय पुलिस टीम ।