दिनांक 19.9.2020 को समय 21: 00 बजे के करीब थाना अदलहाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलना में पुआल के ढेर में आग लग गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार ,प्रभारी निरीक्षक अदलहाट व फायर ब्रिगेड मय पुलिस बल के मौजूद है, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग बुझाने का प्रयास जारी है।*
पुआल के ढेर में लगी आग किसी के हताहत होने की नहीं है सूचना, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5