वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
पुरानी दशमी वार्ड नंबर 17 में आंगनवाडी कार्यकत्री के साथ सभासद लवकुश प्रजापति ने बच्चों को एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं को घर घर जाकर पोषाहार का वितरण कराया तथा कोरोना जैसे महामारी से लोगों को जागरूक किया गया ।घर में सुरक्षित रहने का भी सलाह दिया गया निवेदन भी किया गया कि लोग अपने आप को सुरक्षित रखें जिससे लोगों का पूरा परिवार सुरक्षित रहे बिना जरूरत की बाहर ना निकले ।आंगनवाड़ी कार्यकर्ती में रितु भारती नीलम हीरावती मिश्रा रेनू चौरसिया तथा सुपरवाइजर सुर्यलता साथ में पोषाहार बटवाने में रही ।आवास विकास कॉलोनी कतवारू का पूरा नई बस्ती पुरानी दशमी में आदि मोहल्लों में पोषाहार का वितरण किया गया |
पुरानी दशमी वार्ड में पोषक तत्वों का वितरण कराया गया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5