
अपराधी अगर पुलिस से खौफ खाने लगे तो मानना चाहिए कि वक्त बदल रहा है मिर्जापुर पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे निरंतर ताबड़तोड़ मुठभेड़ का परिणाम आज उस वक्त देखने को मिला जब गुडसंडी के मामले में आरोपी युवक ने खुद दफ्ती पर मैं अपराधी हूं लिखे स्लोगन के साथ दोनों हाथ ऊपर करते हुए थाने पर सरेंडर करता देखा गया
*थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरूसण्डी में हुई एक युवक की हत्या से सम्बन्धित पांचवे अभियुक्त ने किया थाना में सरेण्डर—*
दिनांकः 01.10.2024 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरूसंडी में दो पक्षों के मध्य मारपीट व गोली चलने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा फील्ड यूनिट व थाना को0देहात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में त्वारित कार्यवाही करते हुए थाना को0देहात पर मु0अ0सं0 213/2024 धारा 103(2),191(2),191(3),190,131,115(2),109,352,3(5),324(4),324(5), बीएनएस व 7 CLA Act. पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा पूर्व में घटना से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा जा चुका है । दिनांकः 09.10.2024 को थाना को0देहात पर पंजीकृत उक्त अभियोग से सम्बन्धित पांचवें अभियुक्त त्रिनयन दूबे पुत्र रामनारायण दूबे ग्राम दूबे पचेर पोस्ट गुरूसण्डी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ने थाना को0देहात पर सरेण्डर किया । अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद लाइसेन्स शस्त्र (एसबीबीएल), 03 अदद जिन्दा कारतूस व 06 अदद खोखा कारतूस को बरामद किया गया । उक्त अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त —*
1. त्रिनयन दूबे पचेर पोस्ट गुरूसण्डी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0 213/2024 धारा 103(2),191(2),191(3),190,131,115(2),109,352,3(5),324(4),324(5), बीएनएस व 7 CLA Act. थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
01 अदद लाइसेन्स शस्त्र (एसबीबीएल), 03 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद खोखा कारतूस कब्जे