पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में किया गया बल्वा ड्रिल का अभ्यास

72


*दिनांक-24.04.2022*
*आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत दंगा और बलवा से निपटने व नियंत्रण हेतु जनपद मीरजापुर के थानों द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में किया गया बल्वा ड्रिल का अभ्यास ।*

आकस्मिक परिस्थिति व आगामी त्यौहारों में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज को सुरक्षित/भय मुक्त वातावरण बनाने के लिये आज दिनांक 24.04.2022 को उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन परमानंद कुशवाहा, CFO शंकर शरण राय, प्रतिसार निरीक्षक राम दुलार यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार, प्रभारी निरीक्षक लालगंज, प्रभारी निरीक्षक मड़िहान, प्रभारी निरीक्षक को0शहर, थानाध्यक्ष कछवां, थानाध्यक्ष चील्ह, थानाध्यक्ष पड़री तथा रिक्रुट आरक्षी व अन्य पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया । इस दौरान कई पार्टिया बना कर काल्पनिक रूप से दंगे का माहौल बनाकर पार्टियों द्वारा क्रमवार दंगे पर नियंत्रण का अभ्यास किया गया तथा दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करते हुए बल्वा ड्रिल का अभ्यास किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया ।