पूर्व सभासद विंध्याचल ने ज्ञानपुर विधायक के ऊपर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप ,मिर्जापुर

45

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
दिनांक 27.8.2020 को वादी पंडित अवनीश मिश्र पार्षद विन्ध्य विकास परिषद की इस लिखित शिकायत पर कि ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र एवं उनके सहयोगियो द्वारा षडयंत्र रचकर वादी से 15 लाख रूपये की जेल से ही रंगदारी/गुण्डा टैक्स के रूप में माॅग की जा रही है और अपहरण एवं हत्या करने की धमकी दी जा रही है। इस सूचना पर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर पर विधायक ज्ञानपुर विजय मिश्र एवं उनके सहयोगीगण नाम पता अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अवनीश मिश्रा पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं जिसके चलते इस घटना के बाद पत्रकारों में भी आक्रोश देखा जा रहा है ।बतौर पत्रकार इस तरीके की धमकी की घटना की आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है।