9453821310- आज दिनांक 23/10/2018 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 प्रवीन्द्र कुमार मय हमराही कां0 कमलेश यादव कमलेश कमलेश व कां0 रमेश सिंह यादव के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर बना नए ओवर ब्रिज से आगे बने टीन सेट के पास बनी सीमेन्टेड बेंच से 40 , 50 कदम आगे बहद थाना जीआरपी मिर्जापुर पर एक शातिर किस्म का अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन मिर्जापुर में आया था जो शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है जो चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर है जिसका नाम विक्रम प्रताप सिंह पुत्र नरेंद्र प्रताप सिंह निवासी देवरी कला थाना करछना जनपद इलाहाबाद उम्र करीब 22 वर्ष के पास से 60 ग्राम नशीला पाउडर डाइजापाम बरामद हुआ व मु0अ0सं0 201/18 धारा 380,411 ipc से संबंधित एक अदद ओप्पो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ व मु0अ0सं0 220/18 धारा 380,411 ipc से संबंधित ₹700 नगद बरामद हुआ जिसको आज दिनांक 23/10/2018 को समय 03:40am बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आयेगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया |अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण
1- मु0अ0सं0 221/18 धारा 21/22 NDP’s act से 60 ग्राम नशीला पाउडर डाइजापाम
पेशेवर अपराधी गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5