प्रधानमंत्री के केदारनाथ धाम कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के साथ शिवालयों मे होगा भजन, कीर्तन

253



प्रधानमंत्री के केदारनाथ धाम कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के साथ शिवालयों मे होगा भजन, कीर्तन
चयनित शिवालयों में गूजेंगा केदारनाथ धाम एवं शंकराचार्य की प्रतिमा लांेकार्पण कार्यक्रम
दीपोत्सव पर्व पर चयनित शिवालयों में होगा भजन,कीर्तन, रूद्राभिषेक एवं साधु संतो का सम्मान समारोह

मीरजापुर 03 नवम्बर 2021- उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश क्रम में जनपद के चयनित 05 शिवालयों/मन्दिरों में आजादी का अमृत महोत्सव एवं दीपोत्सव श्रृंखला में प्रधानमंत्री के केदारनाथ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं भजन, कीर्तन, रूद्राभिषेक एवं प्रभुत्व नागरिक, संतगणो का सम्मान समारोह 05 नवम्बर को प्रातः 08 बजे से किया जायेगा। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि केदारनाथ धाम एवं आदिशंकराचार्य की शिक्षा एवं दर्शन हम सभी का मार्ग प्रशस्त करती हैं, प्रकाश पर्व ’’दीपोत्सव’’ पर अखण्ड भारत की गौरवशाली धरांेहर के वाहक-भजन, कीर्तन, रूद्राभिषेक, साधु संतो का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। नोडल अधिकारी जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार ने बताया कि भारत वर्ष में मनायंे जाने वाले सभी पर्वो में प्रकाश पर्व ’’दीपोत्सव’’ का सामाजिक एवं सांस्कृतिक दोनो दृष्टि से अत्यधिक महत्व है। असत्य पर सत्य की विजय का यह पर्व अत्यन्त ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं। दीपोत्सव की इसी श्रृंखला में दिनांक 05 नवम्बर 2021 को प्रातः 08 बजे मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में दर्शन, पूजन एवं आदिगुरू शंकराचार्य जी की मूर्ति का अनावरण व विभिन्न विकास कार्यक्रमो के उदघाटन का सजीव प्रसारण जनपद के चयनित शिवालयांे में किया जायेगा। मीरजापुर के गोल्हनपुर सक्तेशगढ़ शिव मन्दिर मा0 ऊर्जा राज्यमंत्री श्री रमाशंकर सिंह पटेल, एवं कार्यक्रम संयोजक श्री ईश पटेल, जिगना बाबा बदेवरानाथ मन्दिर में मा0 जिला पंचायत सदस्य श्री पार्थ सिंह, एवं कार्यक्रम संयोजक श्री जय सिंह, बरियाघाट पंचमुखी महादेव मन्दिर में मुख्य अतिथि श्री मा0 विधायक सदर श्री रत्नाकर मिश्र, एवं कार्यक्रम संयोजक श्री कौशल श्रीवास्तव, मेेवली गजानन्द महादेव मन्दिर में मा0 विधायक मझवा श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या, एवं कार्यक्रम संयोजक श्री ज्ञान प्रकाश दूबे, कैलहट चुनार शिव शंकरी धाम मे मा0 विधायक श्री अनुराग सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक श्री रविन्द्र नारायण सिंह रहेंगे। आदि शंकराचार्य ने माँ भारती के हर भू भाग की मिट्टी को अपने भाल पर लगाते, हुये तिलक करते हुये केदारनाथ धाम में अपने जीवन को समाहित किया। आदिशंकर के चिन्तन और विचारो की धारा सैकड़ो वर्षो से प्रेरणा दे रही हैं उनका समाधि स्थल वर्ष 2013 में आई आपदा में नष्ट हो गया आदिशंकर के समाधि स्थल के निर्माण में सरकार का यही संकल्प और प्रयास है कि यह स्थल भव्य हो दिव्य हो, और केदार से अभिन्न हो ताकि तीर्थ यात्रियो को आदि शंकर के पास जाते ही उस महान तपस्या की परम्परा के साथ ही साथ एक आध्यत्मिक चेतना की अनुभूति हो। अखण्ड भारत के इसी आध्यत्मिक आध्यात्मिक चेतना की अनुभूति एवं उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की वाहक पारम्परिक भजन, कीर्तन मण्डलियो को प्रोत्साहन एवं संरक्षण के दृष्टिगत इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम संयोजक अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि शासन द्वारा चयनित 05 प्रमुख शिवालयों पर कार्यक्रम को भव्यता के साथ कराने हेतु अधिकारियो एवं कार्यक्रम संयोजक को नामित किया गया हैं। कार्यक्रम में एल0ई0डी0 वैन/टी0वी0 द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण के साथ ही साथ सूचना विभाग के कलाकारो द्वारा विभिन्न भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।