VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर दिनांक 06 अप्रैल 2021/ कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 परिसर मे उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हेतु कतिपय मार्गो का वन विभाग से क्लीयरेंस/मार्गो के निर्माा मे आ रहे अवरोध के निस्तारण हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि विन्ध्याचल मण्डल मे जिलाधिकारी एवं प्रभागीय वनाधिकारी के बीच प्रत्येक माह एक बैठक कर सभी अवरोध बिन्दुओ का समाधान कर प्रगति बल दिया जाता है। मण्डलायुक्त ने इससे सम्बन्धित कोई इशू आन रिकार्ड नही रहने पर बल दिया। इस दौरान अपर आयुक्त रमेश चन्द्र, चीफ इंजीनियर अनिल मिश्रा, मुख्य वन संरक्षक आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
होम समाचार