समाचारप्रधान डाकघर में फैले भ्रस्टाचार से निवेशको का हो रहा शोषण -MIRZAPUR

प्रधान डाकघर में फैले भ्रस्टाचार से निवेशको का हो रहा शोषण -MIRZAPUR

मोदी सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त करने को बिल्कुल तैयार नहीं है लेकिन वहीं मोदी की मंशा और देश के मिजाज को नकारते हुए मिर्जापुर का प्रधान डाकघर के वेतन पा रहे कर्मचारी बिना अतिरिक्त सुविधा शुल्क लिए कोई काम नहीं करने का मन बना चुके है ।इसका एक नमूना मंगलवार दो जुलाई दोहजार उनीस को सुबह लगभग ग्यारह बजे की है जब परिपक्वता राशि लेने गए आदमी से तीन सौ कि डिमांड किया गया डिमांड पूरा ना किए जाने से आदमी को परिपक्वता राशि नहीं दी गई।सिर्फ परिपक्वता राशि ही न दिए जाने का मामला नहीं होता वहां पर जो आदमी सविधा शुल्क नहीं देता उसके साथ अभद्रता भी किया जाता है इसका प्रमाण कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है।पीड़ित ने बताया कि छ वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र दिनांक 7.7.2015 को खरीदा गया था जिसका परिपक्वता होजाने के बावजूद कार्यालय में मौजूद सत्यनारायण ने कहा की परिपक्वता हुए काफी महीने बीत गए अब भुगतान मुश्किल है प्रार्थी के निवेदन के बाद सत्यनारायण द्वारा तीन नम्बरी रुपये की मांग करी गयी प्रार्थी ने कहा की मैं अतिरिक्त रुपया नहीं दे सकता इतने में सत्यनारायण नामक अधिकारी निवेशक को गुमराह करता रहा |पीड़ित ने इसकी शिकायत डाकाधिक्षक से किया उसके बाद भी सुविधा षुल्क न दिए जाने से खफा अधिकारीयो और कर्मचारीयो के द्वारा निवेशक को परेशान किया गया पूरा दिन निवेशक को इस लिए परेशान किया गया ताकि सुविधा षुल्क निवेशको से मिलता रहे |इससे तंग आकर निवेशक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रधान डाकघर मिर्ज़ापुर में फैले भ्रस्टाचार को संज्ञान में लेते हुए भ्रस्टाचार में लिप्त कर्मचारीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं