
आज पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं पत्रकार एसोसिएशन के बीच मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र के द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बैटिंग कर खेल का शुभारंभ किया गया । पत्रकार एकादश की टीम द्वारा 12 ओवर में 165 रन बनाया गया, जिस के क्रम में प्रशासन एकादश की टीम द्वारा आठ बाल रहते हुए पत्रकार एकादश को हराया गया, कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज, अभिनीत सिंह, जिला कमांडेंट, एसडीएम पुलिस स्टाफ अपर जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, , जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, एवं जिला कंसलटेंट विनोद कुमार श्रीवास्तव, खंड प्रेरक मनीष पांडे एवं बहुत संख्या में पंचायती राज ग्रामीण विकास पुलिस प्रशासन एवं जन समुदाय के लोग उपस्थित रहे।