
राम जेठमलानी जी ने अपनी आखिरी सांस सुबह 7: 45a.m पर अपने निवास स्थान न्यू दिल्ली में ली उनके बेटे महेश जेठमलानी ने बताया कि उनकी तबीयत पिछले कुछ महीनों से ही खराब चल रही थी |अपने 96th जन्मदिन 14 सितंबर के चंद दिनों पहले उनका यूं गुजर जाना बड़ा ही दुखद है महेश जेठमलानी के अनुसार उनके पिता की अंतिम क्रिया दिल्ली के ही लोधी रोड क्रिमेटोरियम में की जाएगी |ऐसे प्रख्यात व्यक्ति जोकि पूरे भारत के युवा अधिवक्ताओं की प्रेरणा हुआ करते थे आज उनकी अंतिम विदाई पर भारत के विभिन्न सामाजिक धार्मिक तथा राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने गहन शोक व्यक्त किया है|