जिलाधिकारी इसके बाद प्राथमिक विद्यालय मढवारी का निरीक्षण किय। इस दौरान राकेश कुमार गुप्ता प्रधानाध्यापक, सुरेश कुमार सहायक अध्यापक, अनिल कुमार व सुनीता देवी शिक्षा मित्र उपस्थित पायी गयी। सभी कक्षाओं को मिलाकर 103 नामांकित छात्रों में 81 उपस्थित पाये गये। एमडीएम में दाल चावल बताया गया। यूनीफार्म, जूता मोजा, किताब आदि का वितरण हो चुका है काफी बच्चे जूता मोजा पहनकर आये थे। खेल के सामान में रस्सी, लूडो, कैरम ही खेेलेने को दिया जाता है। रसोइया में सब्जी मशाला गोल्डी, तेल सलोनी का पाया गया।
प्राथमिक विद्यालय मझंवारी का निरीक्षण-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5