समाचारप्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता...

प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता 19 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
महिला परिवार परामर्श केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक 14.02.2021 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 19 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया । ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया, मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है —

1. प्रथम पक्ष— सुनीता देवी पुत्री स्व0 मुन्नुलाल निवासी पिपराड़ाड थाना को0 देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— विन्ध्यावीसिनी पुत्र मेवालाल निवासी बिकना थाना को0 देहात मीरजापुर ।
2. प्रथम पक्ष— रेनु पुत्री रामराज निवासी सोनपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— अमित कुमार पुत्र शेरु प्रसाद निवासी कौड़िया कला थाना अदलहाट मीरजापुर ।
3. प्रथम पक्ष— मुन्नन देवी पुत्री हरिशंकर निवासी रामपुर सिकरी थाना जिगना मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— फूचचन्द पुत्र जगदीश कन्नौजिया निवासी खैरा कला दुबार थाना लालगंज मीरजापुर ।
4. प्रथम पक्ष— आशा पत्नी नन्हकू निवासी पिपराड़ड थाना को0 देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— नन्हकू पुत्र कल्लू निवासी पिपराड़ाड़ थाना को0 देहात मीरजापुर ।
5. प्रथम पक्ष— आरती पुत्री मंगला प्रसाद निवासी बजहा थाना कछवां मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— हिमाशु पुत्र अश्वनी निवासी चाडेपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
6. प्रथम पक्ष— सुमन देवी पुत्री सियाराम निवासी गौरा थाना जिगना मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— अमित पुत्र मुन्ना लाल निवासी नीबीगहरवार थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर ।
7. प्रथम पक्ष— मीरादेवी पुत्री सुखनाराय़ण निवासी मेढ़रा थाना लालगंज मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— भानु मिश्रा पुत्र जगदीश निवासी महुआव थाना माण्डा प्रयागराज ।
8. प्रथम पक्ष— निर्मला पुत्री रामधनी पाल निवासी रामपुर बरहो थाना मड़िहान मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— श्यामलाल पुत्र सत्यनारायण पाल निवासी खटखटिया थाना अहरौरा मीरजापुर ।
9. प्रथम पक्ष— कौश्लया पुत्री जयकुमार निवासी तेन्दुआ कला थाना लालगंज मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— घनश्याम पुत्र फुलचन्द निवासी पुरब महल चमरौटी थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र।
10. प्रथम पक्ष— सविता पुत्री जयकुमार निवासी तेन्दुआ कला थाना लालगंज मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— राधेश्याम पुत्र फुलचन्द निवासी पुरब महल चमरौटी थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र।
11. प्रथम पक्ष— कृष्ण कुमार पुत्र कन्हई निवासी मलरा थाना हलिया मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— पुष्पा देवी पुत्री लल्लू निवासी वीरपुर थाना हलिया मीरजापुर ।
12. प्रथम पक्ष— नीतू पुत्री स्व0 दशरथ निवासी बड़ीबारी भरुहना थाना को0 देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— रामंकुवर पुत्र स्व0 रामसुरत निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
13. प्रथम पक्ष— चन्दा देवी पुत्री फूलचन्द निवासी अदलपुरा केला बेला थाना चुनार मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— जसवन्त पुत्र शिवाजी बिन्द निवासी ठठरा थाना मिर्जामुराद वाराणसी।
14. प्रथम पक्ष— साहिबा पुत्री सलिल कुरैशी निवासी इमामबाड़ा थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— सोना कुरैशी पुत्र छेदी निवासी मछरहट्टा थाना रामनगर जनपद वाराणसी ।
15. प्रथम पक्ष— क्षमता पुत्री परदेशी निवासी रेक्सा खुर्द थाना मड़िहान मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— दिलीप पुत्र लक्षनधारी निवासी रेक्सा खुर्द थाना मड़िहान गाजीपुर ।
16. प्रथम पक्ष— अर्चना पुत्री हरिशचन्द्र मिश्रा निवासी बडोखर थाना कोराव प्रयागराज ।
द्वितीय पक्ष— अमित पुत्र स्व0 ईश्वर प्रसाद निवासी घोड़ा शहीद थाना को0 शहर मीरजापुर ।
17. प्रथम पक्ष— चन्दा पुत्री राजेन्द्र कन्नौजिया निवासी पैती थाना मड़िहान मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— प्रदीप पुत्र बबुली निवासी खुटहा थाना अहरौरा मीरजापुर ।
18. प्रथम पक्ष— जगदीश बिन्द निवासी धनपट्टी थाना को0 देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— पुनम पुत्री भाईलाल निवासी सिंहपुर थाना ज्ञानपुर भदोही ।
19. प्रथम पक्ष— पुजा पुत्री शत्रुधन गिरी निवासी गहरा थाना चोलापुर वाराणसी ।
द्वितीय पक्ष— बृजेश पुत्र गणेश निवासी बालू घाट थाना चुनार मीरजापुर।

*परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान, प्रभारी उ0नि0 अखिलेश पाठक महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव ,म0का0 सीता देवी, म0का0 नम्रता आदि महिला परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं