समाचार*प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता...

*प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता 06 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
महिला परिवार परामर्श केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-08.11.2020 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 06 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया । ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया, जिनका विवरण निम्नवत् है —

1. प्रथम पक्ष—सरोजा देवी पुत्री शोभनाथ मौर्या निवासिनी छितमपट्टी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—बृजलाल मौर्या पुत्र ललई निवासी जसोवर पहाड़ी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
2. प्रथम पक्ष—सरिता पाल पुत्री जयहिन्द पाल निवासिनी खैरा बगहा थाना कछवां मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—संदीप पाल पुत्र जटाशंकर निवासी गोडिया थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।
3. प्रथम पक्ष—प्रेमा देवी पुत्री स्व0 रामखेलावन निवासिनी कुबाखुर्द थाना चुनार मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—विजय कुमार पुत्र स्व0 कल्लू निवासी सिकरी थाना पड़री मीरजापुर ।
4. प्रथम पक्ष—कुसुम पुत्री रमाशंकर पाल निवासिनी केवटपूरवां थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—रामराज पाल पुत्र तौलन निवासी हरई थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
5. प्रथम पक्ष—चन्दा देवी पुत्री मंशा राम निवासिनी रतनगंज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—मुन्ना यादव पुत्र मुरली निवासी रतनगंज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
6. प्रथम पक्ष—रहीम अंसारी पुत्र स्व0 मोलन अंसारी निवासी सेमरा बेलौहा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—मदीना बानो पुत्री जहांगीर निवासिनी सेमरा बैलौहा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
*पुलिस लाइन मीरजापुर में बनाये गये परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव, म0का0 सीता देवी, म0का0 नम्रता व म0का0 कविता पाल आदि महिला परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थित रहे ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं