समाचारफटी सड़क ने व्यवस्था का खोला पोल -मिर्जापुर

फटी सड़क ने व्यवस्था का खोला पोल -मिर्जापुर

9453821310 योगी सरकार की गड्ढामुक्त योजना की उड़ रही धज्जियां* मीरजापुर योगी सरकार मे सख्त निर्देश के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा हो रही बड़ी लापरवाहीI जिस का सच आया सामने I मिर्जापुर कुछ हफ्ते पूर्व बने रीवा रोड का हुआ बुरा हाल जगह जगह रोड का हाल हुआ बे हाल ये रोड अभी महीने भर पहले ही बनकर तैयार हुआ है I रोड का निर्माण बथूआ नदी के पास से शुरू हुआ है रोड के जगह जगह का हाल इस फोटो में देखिये
ये सभी फोटो थाना कोतवाली देहात के अहमलपुर गेट के पास का है I इसी तरह मिर्जापुर लोहदी के पास भी कई जगहों पर मिले गड्ढे लेकिन प्रधान मंत्री के दौरे को देखते हुये वहा रोड की रिपेयरिंग हो रही है I इस तरह रिपेयरिंग करके कितने दिन रोड चलेगी I दरसल यह सड़क उन तमाम लोगों की पोल खोलने के लिए चिल्ला चिल्ला के कराह रहा है। आने जाने वालों ने भी कराहना शुरू कर दिया है । सड़कों कि ये खुली जुबान, फटा छाती बहुत कुछ कहने के लिए पर्याप्त है ,सिर्फ समझने की देर है । सत्ता किसी का हो रोड कुपोषित ही रहेगा आखिर रोड, सड़क कब पोषित होगा करोड़ों करोड़ों रुपए जनता की मेहनत की कमाई के साथ इस तरीके का गंदा, घटिया मजाक करने वालों को कौन सबक सिखाएगा |ज्ञात हो कि पिछली सरकार भी सड़क हालात से बच नहीं पाई थी स्थानीय मुद्दा यदि पिछले विधानसभा चुनाव में था तो सड़क ही था सड़क की दुर्दशा कई राजनेताओं के बुरे दिन का कारण बना मगर आज फिर इतिहास अपने को दोहराने के लिए दोराहे पर खड़ी नजर आ रही है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं