फर्जी दस्तावेज बनाकर जमानत लेने वाले दूसरे अभियुक्त को भी आज मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

26

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाकर जमानत लेने वाला दूसरा शातिर अभियुक्त को0 कटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट मीरजापुर के न्यायालय में दिनांक 08-06-2020 को वाद संख्या – 475 वर्ष 2020 राज्य बनाम धीरेज कुमार जायसवाल आदि धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 का वाद विचाराधीन है, जिसमें सह-अभियुक्त मन्ना निवासी जगन साहु की गली डंकीनगंज थाना को0कटरा मीरजापुर के द्वारा फर्जी कुटरचित कागजात /दस्तावेज तैयार कर बतौर जमानतदार अमरनाथ सेठ पुत्र स्व0भैरो प्रसाद सेठ निवासी तेलियागंज थाना को0 कटरा मीरजापुर के सहयोग से एक फर्जी कुटरचित कागजात मु0 50,000/- का न्यायालय में दाखिल कर नाजायज लाभ जमानत में लिया गया। प्रकरण संज्ञान में आने पर मा0न्यायालय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा मीरजापुर को अभियोग पंजीकृत कर उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध दिनांक 20/08/2020 को अभियोग पंजीकृत किया गया था, विवेचना उ0नि0 अनवर खान चौकी प्रभारी डंकीनगंज द्वारा की जा रही थी, जिसमें दिनांक 10.09.2020 को एक अभियुक्त नागेन्द्र जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर नाम प्रकाश में आने पर उ0नि0 अनवर खां चौकी प्रभारी डंकीनगंज के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस द्वारा अभि0 मन्ना उर्फ दिनेश पुत्र स्व0 माताचरण निवासी जगन साहु की गली थाना को0कटरा मीरजापुर को उक्त अभियोग में दिनांक 11/09/2020 को समय 14.00 बजे अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 अनवर खान चौ0प्र0 डंकीनगंज थाना को0 कटरा मीरजापुर।
2. हे0का0 रुस्तम खां थाना को0 कटरा मीरजापुर।
3.का0 पीयुष कान्त यादव थाना को0 कटरा मीरजापुर।