समाचारफर्स्ट क्राई इंटेलिटोट्स प्री स्कूल द्वारा कोणार्क होटल में आजादी का महोत्सव...

फर्स्ट क्राई इंटेलिटोट्स प्री स्कूल द्वारा कोणार्क होटल में आजादी का महोत्सव मनाया गया

मिर्जापुर,आज 78वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फर्स्ट क्राई इंटेलिटोट्स प्री स्कूल द्वारा मीरजापुर के कोणार्क होटल में आजादी का महोत्सव मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में फर्स्ट क्राई इंटेलिटोट्स प्री स्कूल नॉर्थ जोन के आब्जर्वर विजय राय, युवा नेता सतीश मिश्रा ,डॉक्टर सृजन अग्रवाल व स्कूल की डॉयरेक्टर श्रुति केशरी ट्रस्टी संजय केशरी विजय केशरी द्वारा ध्वजारोहण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर और अनोखी प्रस्तुति की।जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सेंटर हेड नेहा केशरी, मार्केटिंग मैनेजर विवेक सिंह राजपूत एवं समस्त स्कूल स्टाफ और बच्चों के अभिभावक ने कार्यक्रम को सफल बनाया। स्कूल की डायरेक्टर श्रुति केसरी ने कार्यक्रम के उपरांत पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि छात्र-छात्राओं के अंदर देश की आजादी से जुड़ी गाथाएं एवं कथाएं चलचित्र कला नाट्य व गीत संगीत के माध्यम से भी शिक्षित किया जाता है छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल प्रबंधन के तरफ से अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त बेहतर माहौल में शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर भी नई शिक्षा नीति के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है। बेहतर अनुशासन और प्रशिक्षित अध्यापकों के द्वारा प्रत्येक छात्र पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि बच्चों के शुरुआती दौर में ही शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न हो जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं