फुल पैंट चॉकलेटी कलर व धारीदार गुलाबी रंग का शर्ट पैर में हवाई चप्पल पहने व्यक्ति की रेल से कटकर मौत

128

दिनांक 26.11.2020 को समय 21.00 बजे के करीब थाना जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति की जीवनाथपुर रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 2 किलोमीटर पश्चिम तरफ पटरी पर ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*हुलिया शव*
सांवला रंग एकहरी मजबूत बदन उम्र लगभग 32 वर्ष
*पहनावा*
फुल पैंट चॉकलेटी कलर व धारीदार गुलाबी रंग का शर्ट पैर में हवाई चप्पल।