बन्द पड़े खंडहर में डेड बॉडी मिलने से फैली सनसनी-MIRZAPUR

24

सीखड़(मिर्जापुर)
चुनार कोतवाली के अदलपूरा पुलिस चौकी क्षेत्र के अस्पताल गांव निवासी चंद्रशेखर 30 वर्ष पुत्र अरविंद 3 तारीख से लापता था।आज डेड बॉडी गांव के ही लालमनि के बंद पडे मशीन पर मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई |लालमन कि पत्नी कलावती अपने पशुओं के लिए चारा काटने व खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने गई थी तभी अपने बंद पड़े मशीन के खंडहर में लाश देखकर शोर मचाने लगी। मृतक के पत्नी द्वारा बताया गया कि चंद्रशेखर 3 फरवरी को ट्रैक्टर खड़ी कर के दोपहर में घर आया उसके बाद से लापता हो गए। परिजन इधर उधर रिस्तेदारो के यहां खोजने के बाद आज चुनार कोतवाली में गुमशुदा का तहरीर देने के लिए गए थे कि गांव से डेड बॉडी मिलने की सूचना पर मृतक के पिता अरविंद व परिजन वहां पहुंचे तो पता चला की चंद्रशेखर की डेड बॉडी है शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाल चुनार राजीव मिश्रा, अदलपूरा चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक को दो छोटे छोटे बच्चे है। मृतक ट्रैक्टर चलाकर अपने माता पिता परिवार भाई का परवरिश करता था ।चुनार प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।