*आज दिनांक 04.09. 2020 को समय करीब 10:00 बजे थाना कोतवाली देहात के बरकछा चौकी अंतर्गत मीरजापुर रावर्ट्सगंज मार्ग पर बरकछा बाजार के पास मड़िहान की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार यूपी 63 ए एल 5384 राम सुचित पुत्र बच्चे लाल मौर्य निवासी धनावल थाना लालगंज मिर्जापुर उम्र-30 वर्ष, का मिर्जापुर से जा रही अज्ञात बोलेरो से टक्कर हो गयी जिससे राम सुचित घायल हो गये, सूचना पर चौकी प्रभारी बरकछा मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर घायल के परिजनों को सूचित करते हुए उपचार हेतु सदर अस्पताल मिर्जापुर भिजवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चौकी बरकछा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेत्तर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
बरकच्छा के पास मोटरसाइकिल चालक की बोलेरो की टक्कर मौत,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5