समाचारबास्केट बाल चैंपियनशिप में प्रतिभागी बने १२ बच्चे-MIRZAPUR

बास्केट बाल चैंपियनशिप में प्रतिभागी बने १२ बच्चे-MIRZAPUR

9453821310-शिक्षा के साथ साथ खेल में भी बच्चों की रूचि को ध्यान में रखते हुए आज मिर्ज़ापुर के सेठ द्वारिका बजाज स्कूल में विद्यालय की बास्केट बाॅल टीम ASISC जोनल लेबल बास्केट बाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए 12 सदस्यों की एक टीम अपने कोच के साथ वाराणसी गई है।टीम के सभी बच्चे उत्साहित व् आनंदित दिखाई दिए |स्कूल की प्रधानाचार्या ने विगत महीने हुई इंटर हाउस कैरम प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा प्रार्थना सभा में की तथा विजयी बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया |तथा बच्चों को आगे भी इसी तरह से शिक्षा व् खेल कूद में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया व् विजयी बच्चों की सराहना भी की

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं