समाचारस्कूल प्रबंधक ने अपने विद्यालय में छात्रों के फीस के मामले में...

स्कूल प्रबंधक ने अपने विद्यालय में छात्रों के फीस के मामले में पेश की मिसाल -मिर्जापुर

मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
जे 0 एस 0 जी 0 एस 0 पब्लिक स्कूल की फीस माफ- जगदीश सिंह पटेल पटेल सेवा समिति कलवारी , मड़िहान मीरजापुर के सोसाइटी प्रबंधक एवं समाज सेविका गीता सिंह पटेल तथा समिति के संयोजक जगदीश सिंह पटेल संयुक्त रूप से मड़िहान तहसील के मड़िहान , जमुई , कलवारी , घोरथरा , रैकरी , रैकरा आदि गांवो में कोरोना के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों , बुजुर्गों और असहाय लोगों को राशन – पैकेट भी वितरित करने के साथ तहसील मड़िहान के परम तेजस्वी उच्च शिक्षाविद् , उत्कृष्ट समाजसेवी विन्ध्य भूषण से विभूषित जगदीश सिंह पटेल के कुशल निर्देशन में संचालित इण्टरमीडिएट , पोस्ट ग्रेजुएट्स , शिक्षक -प्रशिक्षण , तकनीकी संस्थान , एवं चिकित्सीय विद्यालयों की स्थापना कर जनसेवा के दायित्वों के निर्वहन में सतत संलग्न क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम से संचालित जे ० एस ० जी ० एस ० पब्लिक स्कूल 10 + 2 स्तर की शिक्षा – प्रसार में सी 0 बी 0 एस 0 ई 0 बोर्ड दिल्ली से मान्यता प्राप्त ग्रामीण क्षेत्र का एक मात्र विद्यालय तिसुही , मड़िहान , मीरजापुर में अवस्थित होकर मीरजापुर , सोनभद्र एवं अन्य जनपदों के मध्य शिक्षा के प्रकाश पुंज को चतुर्दिक फैलाने के उद्देश्य से कार्यरत है । वर्तमान कोरोना वैश्विक आपदाकाल से विशेष प्रभावित होकर जहाँ लोगों को अन्न , वस्त्र एवं औषधीय सहायता प्रदान किये है , वहीं सत्र 2020 के कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत् – प्रतिशत ( 100 % ) से उत्साहित होकर विद्यालय के प्रबंध निदेशक , मीरजापुर जनपद के मालवीय जगदीश सिंह पटेल ने सत्र – 2020-2021 हेतु क्षेत्र के निवासियों के पुत्रों- पुत्रियों पाल्य – पाल्याओं के गत माह अप्रैल , मई , जून , एवं जुलाई के शिक्षण शुल्क में 50 % तथा वाहन शुल्क में 100 % की मुक्ति प्रदान कर लोगों का मार्ग प्रशस्त किये हैं । प्रबंध तंत्र के बैठक में ऐसा निर्णय लेते समय उपप्रबंध निदेशक गजेन्द्र प्रताप सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन यादव , उपप्रधानाचार्य श्रीराम सिंह तथा को – आर्डिनेटर त्रिनेत्र कुमार पाठक एवं सुनीता मौर्या भी उपस्थित थी । इस निर्णय से क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर सर्वत्र व्याप्त होने के कारण श्री पटेल को समस्त सम्मानित अभिभावकों के द्वारा साधुवाद , शुभकामनाओं सहित दीर्घायु , यशस्वी एवं लक्ष्य प्राप्ति में सफल होने का आशीर्वाद निरन्तर प्राप्त हो रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं