समाचारबीजेपी के हार का कारण scst एक्ट व प्रोन्नति में आरक्षण -...

बीजेपी के हार का कारण scst एक्ट व प्रोन्नति में आरक्षण – पण्डित साधू तिवारी

ब्राह्मण महासंघ फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित साधू तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बीजेपी की हार का मुख्य कारण scst एक्ट प्रोन्नति में आरक्षण ऱामन्दिर के लिये विधेयक न लाना scst एक्ट के लिये कोर्ट के फैसले को न मानकर सदन में विधेयक पारित करना दलित वोटबैंक के चक्कर मे अपने बेस वोटबैंक सवर्णो को नाराज करना उसका नतीजा है| ऱामन्दिर का विधेयक सदन में पास करना चाहते तो कर देते सत्ता में राम के नाम सवर्णो के वोटबैंक से पहुँच कर दोनों की उपेक्षा का कारण है ये हार| साधू तिवारी ने बताया की कई बार पत्र लिखा हर प्रदेश से भेजवाया लेकिन कोई कार्यवाही न होना सवर्णो को उपेक्षित करना भारी पड़ा, अब भी समय है शीतकालीन सत्र में सुधार करले 2019 में सत्ता में वापसी सम्भव होगा| सवर्ण अपना जनादेश दिखा दिये हैं प्रधानमंत्री जी को इन विषयों पर मन्धन करना चाहिये जो एजेंडे में है और पूरा नही किया गया 2 महीने का समय बचा हुआ है पूरा करे राजस्थान मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में scst एक्ट जातीय आरक्षण प्रोन्नति में आरक्षण के लियेपहले से ही बिरोध होता आ रहा है जनहित में इसको समाप्त करने के लिये लेकिन नही सुना गया सवर्ण आयोग सवर्ण एक्ट का गठन अभी तक नही किया गया कश्मीर के ब्राह्मणों का वापसी अभी तक नही हुआ |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं