उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष बिंदा प्रसाद विश्वकर्मा की पुत्री व भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा की बहन विगत दिनों हृदयाघात के कारण आकस्मिक निधन पर बथुआ स्थित उनके आवास पर पहुंच कर परिवार वालों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा की बहन राधा विश्वकर्मा छात्र जीवन से राष्टीय स्वंसेवक संघ व विद्यार्थी परिषद से जुड़ महिलाओं को आत्म निर्भर एवम स्वाभिमानी बनाने के मिशन में जुटी रही।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमा शंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह , हेमंत त्रिपाठी , नितिन विश्वकर्मा, सियाराम बिंद , कमलेश यादव, विद्या मौर्य, संपूर्णानंद निषाद, योगेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Artificial intelligence creates content for the site, no worse than a copywriter, you can also use it to write articles. 100% uniqueness,5-day free trial of Pro Plan :). Click Here:? https://dakelin.ru/news/promokod_143.html