समाचारबेस्ट बुटीक होटल का अवार्ड कोणार्क को मिलने पर बीजेपी नेत्री ने...

बेस्ट बुटीक होटल का अवार्ड कोणार्क को मिलने पर बीजेपी नेत्री ने दिया बधाई-MIRZAPUR

उत्तर प्रदेश के जिला मिर्ज़ापुर स्थित कोणार्क ग्रैंड होटल ने एक बार फिर मिर्जापुरवासियो को दिया गर्व का मौका । कोणार्क ग्रैंड बना मिर्ज़ापुर का सर्वप्रथम(२०१८) होटल जिसे उत्तर प्रदेश के बेस्ट बुटीक होटल की श्रेणी के अंतर्गत,इंडिया इंटरनेशनल टूरिज्म इंडस्ट्री अवार्ड 2018 के लिए चुना गया। बीजेपी नेत्री सरिता सिंह ने बताया की हाल ही में खुले इस आलीशान होटल ने कुछ ही दिनों में मिर्ज़ापुर वासियो को मोह लिया है।सरिता सिंह ने कहा की इस अवार्ड से जनपद मिर्ज़ापुर का नाम रोशन हुआ है | लोगो का कहना है कि मिर्ज़ापुर में टूरिस्म मार्केट में तरक्की की शुरुवात हो चुकी है जिसकी पहल कोणार्क ग्रैंड ने कर मिर्जापुरवासियो को गौरवान्वित कर दिया है । अनंत साव के मुताबिक यह पुरस्कार वितरण समारोह ( ग्रैंड गाला सेरेमनी) 15 दिसंबर 2018 को बंगलोर मे संपन्न हुआ था ।जहा इस खबर ने लोगों में हर्ष जगाया वही लोगो ने इस उपलब्धि के साथ टूरिज़म के क्षेत्र में मिर्ज़ापुर के उज्ज्वल भविष्य की अपेक्षा भी जताई ।इस अवार्ड्स के लिए देश भर से टूरिस्टों व पर्यटकों ने अपना ऑनलाइन मत दिया था जिसकी काउंटिंग के बाद कोणार्क ग्रैंड होटल का नाम फाइनल किया गया |इस पुरूस्कार को प्राप्त करने के लिए कोणार्क ग्रैंड होटल मिर्ज़ापुर से होटल का प्रतिनिधि मंडल होटल प्रबंधक अनंत साह के नेतृत्व में प्रयागराज से बैंगलूर के लिए उड़ान भरा था,वहां से लौटने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान अनंत साव ने कहा की पुरूस्कार प्राप्त होने के पीछे निरंतर मेहमानो के लिए किये गए प्रयासका नतीजा है | |प्रबंधक ने बताया की हमारे होटल ने गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया आने वाले समस्त मेहमानो के मेहमाननवाजी में कोइ कमी नहीं की जाती जिसका परिणाम है की होटल को अवार्ड से सम्मानित किया गया है |सम्मान के लिए सभी ग्राहकों का आभार जताते हुए और अच्छा करने के संकल्प को दोहराया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं