ब्लास्टिंग और खनन के खिलाफ धनवाल के लोगों ने किया प्रेस वार्ता, मिर्जापुर

121

ग्रामवासी धनावल बलहरा के लोगों ने ब्लास्टिंग के खिलाफ किया प्रदर्शन ,मिर्जापुर

धनावल बलहरा के निवासियों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया आरोप लगाया की क्षेत्र में हो रहे खनन और मनमानी ब्लास्टिंग के चलते कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्राम वासियों ने ग्राम धनावल मोहन ब्रह्मबाबा मंदिर पर एकत्रित होकर पत्रकारों के समक्ष अपनी व्यथा बताई ग्रामीणों ने अपने घर गांव के स्कूल और क्षेत्र के प्रमुख मंदिर के अवैध खनन और ब्लास्टिंग से पहुंचे नुकसान को दिखाया उन्होंने कहा कि रिहायासी इलाके की बीच स्थित खनन क्षेत्र में अवैध तरीके से खनन हो रहा हैँ और दिन-रात ब्लास्टिंग की जा रही है ब्लास्टिंग के चलते घरों में दरारे आ रहे हैं प्राथमिक विद्यालय बलहरा का भवन जर्जर हो गया है जिसके बाद भी गांव के बच्चे उसी विद्यालय में शिक्षा लेने पर मजबूर हो गए हैं और विद्यालय कभी भी गिरने का डर बना हुआ है,खनन के चलते कई बच्चे कुपोषण के शिकार हैं व कई लोग सांस की बीमारी से ग्रसित हैं ब्लास्टिंग के चलते उड़ने वाले पत्थरों से गांव के कई लोग घायल हो गए हैं, वन क्षेत्र में रहने वाले सभी जीव जंतु गांव में पलायन कर रहे है,खनन की वजह से खनन क्षेत्र के आसपास कई बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं बारिश की चलते गड्ढे में पानी भर गया है इनको घेरवाया नहीं गया हैँ मानक यह है कि खनन से हुए गड्ढे को घेर कर सुरक्षित किया जाना चाहिए इसके चलते ग्रामवासी पीड़ित व प्रताड़ित हैं शासन के समक्ष कई बार मुद्दा उठाने के बाद भी दोषियों विरुद्ध कोई कार्यवाई नहीं की गयी एवं पीड़ित लोगो को न्याय नहीं मिल रहा इसके चलते लोग गांव में पलायन करने को मजबूर हैं।

तो वहीं उपरोक्त प्रकरण पर लीज धारक ने भी प्रेस वार्ता कर अपनी सफाई में कहा था कि सरकारी परमिशन और समस्त योग्यताओं को पूरा करते हुए नियमावली के तहत खनन का कार्य कराया जा रहा है। अन्य जमीनी विवाद के चलते अनावश्यक तरीके से क्रेशर मालिकों को बदनाम किए जाने की साजिश क्षेत्र में कुछ लोग षड्यंत्र के तहत कर रहे हैं।