आस्थाभगवत कथा 11/3/2018 तक चलता रहेगा-MIRZAPUR

भगवत कथा 11/3/2018 तक चलता रहेगा-MIRZAPUR

9453821310-शिव शक्ति महायज्ञ का कार्यक्रम मिर्जापुर सिटी विकासखंड के रायपुर पोख्ता ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से अनवरत जारी है। कार्यक्रम के आयोजक हरीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि भगवत कथा 3/3/2018 से 11/3/2018 तक चलता रहेगा ।कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर शुक्ल, शिवसागर शुक्ला, दीनानाथ एडवोकेट, प्रशांत शुक्ला केशरी गोलहानी, मध्य प्रदेश के सिवनी के निवासी ज्ञानेंद्र दीक्षित भिंड जिला मध्य प्रदेश के द्वारा बताया गया की समस्त आगंतुकों ,भक्तगणों का उचित प्रबंधन ख्याल रखा जा रहा है ।अनंत विभूषित काशी धर्म पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायण आनंद तीर्थ महाराज जी के सानिध्य में 3 मार्च से चलने वाला यह शिव शक्ति महायज्ञ के आयोजन में सैकड़ों किस्म के फूलों की बरसात आए हुए भक्तजनों के ऊपर किया जाता है ।जिस स्थान पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है उस अत्यंत रमणीय पवित्र पावन वातावरण में आने वाले भक्तगण अपने आप को परम सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं ।कार्यक्रम के अंतिम दिन एक वृहद भंडारा का आयोजन किया जाएगा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी ,छपारा व नागपुर और भंडारा के भक्तगणों का भी यहां एक भारी जन सैलाब देखने को मिला जो गुरु के द्वारा दी जा रही वाणी को अपने आत्मसात करते व रसास्वादन करते नजर आ रहे हैं।स्थानीय जनसमुदाय इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर उत्साह के साथ सम्लित हो रहा है |
हरीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि शिव भक्ति महायज्ञ कार्यक्रम की खासियत वहां जाने पर हर वक्त आसानी से सहजता के साथ एहसास कर सकता है |क्षेत्र व संपूर्ण गांव की महिलाएं पुरुष युवक-युवतियां इस कार्यक्रम में पूरे हर्षोल्लास के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती देखी गई |अपनी अपनी क्षमता के अनुसार इस महायज्ञ को सर्व सुखदाई बनाने के लिए कोई भी कोर कसर बाकी किसी भी स्तर पर नहीं छोड़ा जा रहा है |कोई फूल से माला बना रहा है तो कोई फूल चुन रहा है तो कोई नारियल सजा रहा है कोई बेलपत्र का प्रबंध कर रहा है कोई प्रसाद की तैयारी में लगा है तो कोई पुष्प बरसात के प्रबंधन में लगा है यह निश्चल भाव से पवित्र मन से की जा रही व्यवस्था संपूर्ण मानव जगत के लिए कल्याणकारी साबित होगा यह एहसास इस पंडाल महायज्ञ परिसर में पहुंचने पर सहजता से लगाया जा सकता है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं