भाजपा के टीम गठन मे वैश्य समाज के उपजातियो के अनदेखी से आक्रोश

59

सबसे बड़े वोट बैंक गुप्ता ,अग्रहरि, जायसवाल और समाज का प्रतिनिधित्व शून्य

अहरौरा, भारतीय जनता पार्टी अहरौरा मंडल इकाई के स्थानीय कार्यसमिति का बहुप्रतीक्षित गठन की घोषणा होने से वैश्य समाज मे निराशा के साथ ही आक्रोश व्याप्त है,वैश्य बहुल नगरीय इलाके में वैश्य समाज के विभिन्न उपजातियो जिन्हें भाजपा का परंपरागत और कोर वोटर माना जाता है उनकी उपेक्षा से वैश्य समाज के विभिन्न उपजातियो मे निराशा का माहौल व्याप्त है, स्थानीय वैश्य नवयुवकों ने आगामी चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है, बताया जा रहा है भाजपा के गठन से लेकर अब तक अग्रहरि, जायसवाल, हलवाई, और गुप्ता समाज भाजपा का प्रतिनिधित्व आगे बढ कर करता रहा है जिससे वैश्य वर्ग में भाजपा का जनाधार हमेशा बना रहा, गौरतलब है कि जब भाजपा अपने दुर्दिन के दौर से गुजर रहा था तब भी वैश्य समाज के इन उपजातियो ने भाजपा का साथ नहीं छोड़ा,तो प्रतिउत्तर में भाजपा ने भी उक्त समाजो को समुचित सम्मान और संगठन में प्रतिनिधित्व देकर पलड़ा हमेशा बराबरी पर रखा, लेकिन इस बार के टीम गठन मे वैश्य समाज के उपसर्गों का जिस तरह से उपेक्षा तिरस्कार और बहिष्कार किया गया है वह भाजपा के स्थानीय नेतृत्व की अदूरदर्शिता और सांगठनिक अनुभव की कमी माना जा रहा है, बीते नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव जीतकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभासद आशीष अग्रहरि ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी के गठन में जिस तरह से वैश्य समाज का अनदेखी किया गया है वह भारतीय जनता पार्टी की नीति और मंशा के अनुरूप नहीं है, सभासद ने मंडल अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंडल अध्यक्ष जानबूझकर वैश्य समाज को भाजपा संगठन से दूर रख संगठन की नीव कमजोर करना चाहते हैं जो संगठन हित में नहीं है, सभासद ने क्षेत्रीय विधायक जिलाध्यक्ष मीरजापुर, और काशी क्षेत्र अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग किया कि वैश्य समाज को अपमानित करने से मंडल अध्यक्ष को रोका जाय अन्यथा इसके दूरगामी परिणाम होंगे।