समाचारभारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा का 7वाॅ स्थापना दिवस संपन्न, सोनभद्र

भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा का 7वाॅ स्थापना दिवस संपन्न, सोनभद्र

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 821310,

आज दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि का मोर्चा का 7वाॅ स्थापना दिवस पार्टी के मुख्यालय 12, शीतला मंदिर रावर्टसगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश मे संपन्न हुआ ।पार्टी के स्थापना 30 अक्टूबर 2014 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुवीर राम पाठक के पुत्र रामकृष्ण पाठक के द्वारा देश की राजनीति मे उठापटक , भ्रष्टाचार, दलित, वंचित ,शोषितो के प्रति समाज के अंदर छलावा महिलाओं के साथ शोषण पर शोषण केवल बात तक ही सरकारों का विचार रह जाना ,युवाओं के रोजगार सृजन के बारे में सोच न होना जनसंख्या नियंत्रण ना कर विदेशियों का देश के अंदर आगमन आतंकवाद दहशतगर्दी को संरक्षण सरकारो द्वारा धर्मनिरपेक्ष का झूठा स्वाॅग, कार्यालयों में भ्रष्टाचार खनन माफियाओं के अत्याचार जंगल की भूमि का अतिक्रमण पर्यावरण असंतुलन गौ हत्या कानून का देश में ना होना भारत को सोने की चिड़िया बनाना जो अकूत संपदा वाला देश खनिज संपन्न पर्यावरण संपन्न जल से संपन्न अन्न से संपन्न उस देश को भुखमरी पर लाना बेरोजगारी मे लाना भ्रष्टाचार में लाना देश की सरकारों के मकड़जाल से मुक्त कराने के लिए जनमानस में एक राय एक आम राय बनाने के लिए किया गया ।बालिकाओं को केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तक सीमित न रहकर उन को स्वावलंबी बनाने के लिए पार्टी कटिबद्ध रहेगी और उनके साथ न्याय के लिए विद्यार्थियों के युवाओं के लिए हमेशा संघर्ष कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी उनकी भावनाओं का सम्मान करेगी जो देश हित में हो मानवता के लिए कार्य करने के लिए एक सजग प्रहरी का भी कार्य करने का निर्णय लिया है देश की एकता अखंडता के लिए पार्टी कृत संकल्पित्त

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं