नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में मच्छर जनित स्थितियों को समाप्त करने हेतु गजट नोटिफिकेशन तत्काल प्रभाव से लागू
मीरजापुर 22 अप्रैल 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जारी ओदश के अन्तर्गत अवगत कराया है कि महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उ0प्र0 के पत्र संख्या-21फ/सं०रो०/एण्टो /2021/7159 (2) लखनऊ, दिनांक 10.06.2021 के क्रम में जनपद मीरजापुर के जनमानस को सूचित करना है कि जनपद के समस्त नगर निकायों यथा नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में मच्छर जनित स्थितियों को समाप्त करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के गजट नोटिफिकेशन दिनांक 09 नवम्बर 2016 को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है, जिसमें मच्छर जनित परिस्थितियों के उत्पन्न करने के उत्तरदायी कारकों से निहित एवं जारी नोटिस का 24 घण्टों के अन्तराल के उपरान्त सरकारी /गैर सरकारी / निजी प्रतिष्ठानों या संस्थानों के अध्यक्ष या गृह स्वामियों को नोटिस में उल्लिखित निर्देशों का समय से पालन न करने पर सेवा शुल्क सहित कुल लागत की वसूली का प्रावधान है, जिसे राजकीय कोस में जमा करा दिया जायेगा।