समाचारमरीज को चारपाई पर ले जाने और एम्बुलेंस न मिलने ’’ की...

मरीज को चारपाई पर ले जाने और एम्बुलेंस न मिलने ’’ की वायरल खबर का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने तत्काल करायी जाॅच

वीरेंद्र गुप्ता मिर्ज़ापुर
मीरजापुर, 12 जून, 2021/सोशल मीडिया के व्हाटसएप ग्रुप पर वायरल हो रहे एवं कतिपय समाचार पत्र मे प्रकाशित खबर ’’ मरीज को चारपाई पर ले जाने और एम्बुलेंस न मिलने’’ के खबर को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मुख्य चिकित्साधिकारी तथा उप जिलाधिकारी लालगंज से प्रकरण मे जाॅच कर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त प्राप्त रिपोर्ट मे बताया गया कि सत्तू मुसहर उम्र लगभग 62 वर्ष, निवासी ग्राम तिलाव नं0-1 तहसील लालगंज के परिजन द्वारा एम्बुलेंस के लिये कोई काल नही की गयी थी। उन्होने बताया कि परिजन के अनुसार उन्हें इस बात की जानकारी नही थी कि मरीज के लिये मोबाइल फोन से 108 को काल करके एम्बुलेस बुलायी जाती है तथा उनके पास मोबाइल फोन भी नही था। एम्बुलेंस मैनेजर आकाश गौरव तिवारी तथा हेल्प डेस्क एम0टी0 आशुतोष ने भी बताया कि उनके पास उपरोक्त मरीज से सम्बन्धित कोई फोन काल एम्बुलेस के लिये नही आया। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी लालगंज अमित शुक्ला ने भी अपने जाॅच रिपोर्ट मे बताया कि उनके द्वारा आज दिनांक 12.06.2021 को ही स्वयं मौके पर जाकर जानकारी किया गया जिसमे परिजनो द्वारा बताया गया कि उनके पेट मे दर्द था, उन्हे एम्बुलेंस बुलाने की जानकारी नही थी और न ही उनके पास कोई मोबाइल नम्बर था। उप जिलाधिकारी ने बताया कि सत्तु मुसहर अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उन्होने एम्बुलेंस लिये कोई काल नही किया था, इसी लिये एम्बुलेंस उपलब्ध नही हो सकी। यदि परिजनो के द्वारा एम्बुलेस के लिये काल किया गया होता तो अवश्य ही एम्बुलेंस उपलब्ध करायी जाती। अतएव एम्बुलेंस न मिलने की बात तथ्यहीन व निराधार हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं