वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 04.06.2021 को समय करीब 05.00 बजे थाना कोतवाली देहात की पुलिस चौकी करनपुर क्षेत्रान्तर्गत करनपुर पहाड़ी मिलिट्री कम्पाउंड के पास क्रूजर वाहन संख्या एमएच 13 बीएन 6183, जो अनियंत्रित होकर सामने जा रही अज्ञात ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे उक्त क्रूजर में सवार 15 व्यक्ति(चालक सहित) में से एक व्यक्ति प्रशान्त पुत्र भारत निवासी शोलापुर महाराष्ट्र उम्र करीब-38 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया । जहां से 03 व्यक्तियों दयानन्द पुत्र कावनिया सिंह उम्र करीब-20वर्ष, राजेश मूरमूर पुत्र अज्ञात उम्र करीब-28 वर्ष व देव कुमार पुत्र उमेश हरिजन उम्र करीब-24 वर्ष को ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रेफर कर दिया है तथा अन्य का उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रूजर वाहन सवार उक्त व्यक्ति मुम्बई से किशनगंज बिहार जा रहे थे । थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।