वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि *आज दिनांक 29.04.2021 को समय लगभग 15.30 बजे थाना अदलहाट के चौकी नरायनपुर अंतर्गत विद्या देवी पत्नी स्व0 विनोद उम्र लगभग- 45 वर्ष, व मोनू पुत्र स्व0 विनोद उम्र लगभग- 12 वर्ष निवासीगण कोलुआ थाना अदलहाट मीरजापुर की भभूवार के सामने रेलवे लाइन पर कटने से मृत हो गई है, तथा सुषमा पुत्री स्व0 विनोद उम्र 14 वर्ष भी घायल हो गयी, जिसको उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी जाया गया है, सूचना पर चौकी प्रभारी नरानयपुर मौके पर मौजूद हैष जीआरपी चुनार द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*