समाचारमहिला को तब तक मारा पीटा गया जब तक महिला अधमरी नहीं...

महिला को तब तक मारा पीटा गया जब तक महिला अधमरी नहीं हो गई-MIRZAPUR

महिला को घर पर अकेला देख विपक्षियों ने जमकर घर में उत्पात मचाते हुए लाठी-डंडे और हाकी का प्रयोग तब तक किया जब तक महिला विमला देवी अधमरी नहीं हो गई यह आरोप घायल महिला विमला देवी पत्नी हरीशचंद ,की बेटी ने लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई |घटना के बारे में बताया गया है कि महिला विंध्याचल थाना छेत्र स्थित कलना गहरवार गाँव के घर पर अकेली थी तभी कई संख्या में पुराने जमीनी विवाद के विपक्षी के द्वारा महिला को तब तक मारा पीटा गया जब तक महिला अधमरी नहीं हो गई|घटना के बाद छेत्र में दहशत का माहौल के बीच पूरे इलाके में सनसनी फैल गया |घटना दिनांक 28 ,06 , 2019 सायं काल 6:00 बजे की बताई जा रही है। हमलावर के जाने के बाद पड़ोसियों एवं ग्रामीणों की मदद से घायल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहा चिकित्सको ने जिला मंडलीय अस्पताल मिर्ज़ापुर के लिए रेफेर कर दिया गंभीर अवस्था में महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया |स्थानीय पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों की तलाश करने में लग गई है |हालांकि इतनी गंभीर और दहशत उत्पन्न करने के बावजूद भी पुलिस ने 323, 504, 506 ,427 की मामूली धारा लगाए जाने पर घायल महिला के परिजनों ने अफसोस जताया है मांग किया है कि अपराधियों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और गंभीर धारा लगाते हुए अपराधियों को जेल भेजा जाए |स्थानीय लोगों के मुताबिक इस महिला के ऊपर दूसरी बार हमला हुआ है जिससे महिला व उसके परिजन काफी डरे और सहमे हुए हैं।पुलिस ने संतोष,कृष्णमोहन व बलिराम के खिलाफ मुकदमा संख्या ०१८३/२०१९ दर्ज कर लिया है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं