समाचारमहीनों से सड़क खोदकर छोड़ दिए जाने से हो रही है समस्या...

महीनों से सड़क खोदकर छोड़ दिए जाने से हो रही है समस्या ,मिर्जापुर

मिर्जापुर बसनहीं बाजार वार्ड नंबर 28 में पुरानी बजाजि पक्का घाट में स्थित वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार के मकान के पीछे चांदसी की गली को कई महीनों से खोदकर छोड़ दिया गया है ।जिससे स्थानीय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।बताया गया है कि नगर पालिका मिर्जापुर के द्वारा ठेकेदार को काम पूरा कराने का ठेका दे दिया गया था। गली में व्यवस्थित तरीके से नाली सीवर का निर्माण व गली के निर्माण हेतु मिर्जापुर नगर पालिका ने ठेकेदार को काम सौंपा था। ठेकेदार के द्वारा काम 2 दिन करा कर आधा अधूरा में काम बंद करा दिया गया। काम पूरा न होने की वजह से जहां आवागमन में दुर्दशा हो रही है तो वहीं साफ-सफाई भी 6 महीने से लगातार नहीं हो रहा है ।ऐसे में जिला प्रशासन से स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ काम पुनः शुरू कराया जाना चाहिए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं