समाचारमाण्डा टिकरी से विन्ध्याचल होते हुये शीतला मंदिर मीरजापुर तक सडक बनाने...

माण्डा टिकरी से विन्ध्याचल होते हुये शीतला मंदिर मीरजापुर तक सडक बनाने की कुल लागत 2218 करोड -MIRZAPUR

एन0एच-76 में लगने वाले मैटेरियल की नोडल अधिकारी द्वारा की गयी जाॅंच

छः सामानों की ली गयी सैम्पुल-कम्प्रसिंग स्टेन्थ की गयी लैब में जाॅंच

जिला पूर्ति कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण

अधिकारियों की बैठक कर जनपद के विकास कार्यो की की समीक्षा

मीरजापुर, 29 जुलाई, 2019- जनपद के नोडल अधिकारी/विशेष सचिव सिंचाई सुरेन्द्र विक्रम ने अपने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन आज प्रयागराज जनपद के माण्डा से विन्ध्याचल होते मीरजापुर शीतला मंदिर तक आने के वाली एन0एच0-76 के निर्माणाधीन सडक में लगने वाले मैटरियल की जाॅंच की गयी तथा कई मैटेरियल की सैम्पुल भी लेकर गुणवत्ता का जाॅंच कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान नोडल सबसे पहले बथआ स्थित शीतला मंदिर चैराहा पर रूक कर निरीक्षण किया गया, इस दौरान जिलाािध्कारी अनुराग पटेल के द्वारा चैहारा के सौन्दर्यीकरण के बारे में जानकारी दी गयी जिस पर नोडल अधिकारी ने कहा कि पुलस चैकी हटा कर आस-पास कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जाये तथा चैराहों पर सडकों के मध्य विद्युत खमभों को किनारे किया जाये। इसके बाद नटवा तिराहे का भी निरीक्षण किया गया जिसके बारे में जिलाधिकारी के द्वारा कराये जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी दी। विन्ध्षचल के अमरावती चैराहा के सौन्दर्यीकरण के लिये एन0एच0-76 पर कार्य करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया कि चैराहा को गोलाई में करते हुये सडक को बनाया जाये, यह भी कहा कि जितनी जमीन सडक के लिये खाली करायी गयी सडक के किनारे बनने वाला नाला उस जमीन के अन्त के किनारे से मिलाकर बनाया जाये ताकि दूबारा किसी के द्वारा अतिक्र्रमण न किया जाये। नोडल अधिकारी गैपुरा के पास महोखर में आर0सी0सी0 डप्लपर्स कम्पनी के द्वारा स्थापित बेस स्टेशन में जाकर मैटेरियंल की जांच की गयी तथा वहा से अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, तथा जिला सूचना अधिकारीर की टीम बनाकर सेम्पुल लेने का निर्देश दिया जिस पर अधिशासी अभियन्ता श्री कन्हैयालाल झां के नेतृत्व में टीम के द्वारा जी0एस0बी0, डब्लू0एम0एम0, गिट्टी 20 एम0एम0, तथा 10 एम0एम0, बालू व सीमेन्ट की एक-एक बोरी सैम्पुल लेकर गुणवत्ता के जाॅंच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से देने का निर्देश दिया। इस दौरान कम्प्रेसिंग स्टन्स, कोर डेन्स्टी के डी0वी0एम0 के कम्प्रसेक्शन की जाॅंच की गयी। इस दौरान नोडल अधिकारी को सम्बंधित अधिकारी को बताया गया कि प्रयागराज के माण्डा टिकरी से विन्ध्याचल होते हुये शीतला मंदिर मीरजापुर तक सडक बनाने की कुल लागत 2218 करोड है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं