मिर्जापुर, 1 जून को लगभग 9:30 बजे रात्र के आसपास नारघाट के बी डिग्री कॉलेज कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में फोर व्हीलर के द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को धक्का मार के भागने की खबर आई है ।स्थानीय लोगों के मुताबिक चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार के भागने में कामयाब रहा । इस हादसे को देखने के बाद स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गया पहले लोगों ने समझा कि चार पहिया वाहन नियंत्रित हो गया या शराब के नशे में ऐसा कर रहा है लोग देखकर इधर-उधर भागने लगे।
मिर्जापुर, केबी कॉलेज के पास चार पहिया वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारा धक्का
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5