समाचारमिर्जापुर के इस इलाके के लोग जनप्रतिनिधियों से है खफा

मिर्जापुर के इस इलाके के लोग जनप्रतिनिधियों से है खफा


वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,

मिर्जापुर
सड़कों की खस्ता हालत के चलते ग्राम गोपालपुर पोस्ट राजापुर के लोग अत्यंत परेशान है। इलाके के लोगों ने आज जनप्रतिनिधियों के खिलाफ इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया ।विरोध प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि लगभग 10 वर्षों से खराब सड़क के चलते इलाके के लोग बहुत परेशान हैं जब भी लोगों को गांव के बाहर या शहर से गांव आना होता है तो उनके माथे पर पसीना होता है दिल में घबराहट होती है जान जोखिम में होता है और हाथ पैर टूटने का डर हर वक्त बना रहता है ।स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार जनप्रतिनिधियों से इस बाबत मांग रखी गई लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है ।बताना आवश्यक होगा कि आज समाजसेवी अभिषेक दुबे उर्फ पंकज ने जब इलाके का दौरा किया तो स्थानीय लोगों ने उनके सामने समस्या रखी। क्षेत्रवासियों ने कहा कि इलाके के लोग तब तक मतदान नहीं करेंगे जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है ।ऐसे में समाजसेवी अभिषेक दुबे और पंकज ने इलाके के लोगों को भरोसा जताया कि एक बार वह भरोसा करें और उनकी इस समस्या को जिला अधिकारी के संज्ञान तक वह पहुंचाने का काम करेंगे ताकि क्षेत्र की समस्या का समाधान हो सके और लोगों के लिए आने जाने का सुगम रास्ता सुलभ हो सके ।बताया गया है कि वार्ड नंबर 3 सिटी ब्लॉक ग्राम गोपालपुर पोस्ट राजापुर से अभिषेक दुबे उर्फ पंकज ने क्षेत्र के विकास और रोड की समस्या को अपना मुद्दा बनाया है और इसी मुद्दे के दम पर क्षेत्र के लोगों का दिल जीतना चाहते हैं आज पत्रकार वार्ता के दौरान अभिषेक दुबे पंकज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इलाके के लोगों ने उन से बड़ी उम्मीदें रखी है लोगों ने शिकायत की है कि नेता आते हैं और कोरा वादा करके चले जाते हैं इसलिए वह इस बार मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन अभिषेक दुबे उर्फ पंकज के आश्वासन से क्षेत्रीय लोगों का भरोसा जगा है ।बताया गया है कि जो सड़क बहुत खराब हालत में है वह नगर पालिका क्षेत्र में आता है बताना यहां आवश्यक होगा कि क्षेत्र की समस्या मंझवा विधानसभा में आता है। प्रेस वार्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे शैलअग्रहरि स्वर्ण समाज जिला अध्यक्ष मिर्जापुर भोलेनाथ गुप्ता जिला सचिव दिनेश मिश्रा राजकुमार सिंह दिलीप कुमार शेषमणि दुबे जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अभिषेक (पंकज) दुबे कृष्ण मुरारी बृजेश दुबे आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं