समाचारमिर्जापुर के कई थाना क्षेत्रों में पुलिस की कार्रवाई हुई तेज

मिर्जापुर के कई थाना क्षेत्रों में पुलिस की कार्रवाई हुई तेज

*1. थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.02.2024 को उप-निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी डंकीनगंज व उप-निरीक्षक सुखबीर सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी मय पुलिस टीम द्वारा कुल 04 नफर वारण्टी 1.गुड्डू उर्फ पल्लू पुत्र नन्हकू उर्फ अनिल निवासी भटवा की पोखरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 2.राजकुमार 3.विजय बिन्द पुत्रगण स्व0राधेश्याम, 4.उषा देवी पत्नी विजय कुमार बिन्द निवासीगण देवपुरवां थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2. थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.02.2024 को उप-निरीक्षक मनोज कुमार राय चौकी प्रभारी अष्टभुजा, उप-निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह चौकी प्रभारी
गैपुरा व उप-निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी विन्ध्य धाम मय पुलिस टीम द्वारा कुल 05 नफर वारण्टी 1.गुलाब पुत्र शिवनाथ, 2.शिवमूरत पुत्र शिवनाथ निवासीगण बिरोही थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 3.दुखहरन पुत्र श्यामलाल निवासी कलना दुबे थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 4.बच्चालाल पुत्र लोलारक, 5.छटंकी उर्फ प्रमोद पुत्र बच्चालाल निवासीगण तिवारीपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3. थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.02.2024 को उप-निरीक्षक गिरधारी सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी सुनील पुत्र भोरिक राजभर निवासी डोमनपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4. थाना पड़री पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.02.2024 को उप-निरीक्षक शिवानन्द यादव, उप-निरीक्षक विजय कुमार यादव व उप-निरीक्षक अनिल कुमार मय पुलिस टीम द्वारा कुल 04 नफर वारण्टी 1.जगदीश पुत्र बलदेव निवासी देवाही थाना पड़री जनपद मीरजापुर, 2.नान्हक पुत्र डंगर निवासी शेष का पूरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर, 3.द्वारिका पुत्र मंगला निवासी सुरिवार थाना पड़री जनपद मीरजापुर, 4.बलिराम पुत्र भोलानाथ निवासी चौहानपट्टी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5. थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.02.2024 को उप-निरीक्षक आनन्द सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी राजेश पुत्र रामजी निवासी बहरामगंज थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6. थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक अदलहाट-रवीन्द्र भूषण मौर्य व उप-निरीक्षक जयदीप सिंह चौकी प्रभारी नरायनपुर मय पुलिस टीम द्वारा कुल 04 नफर वारण्टी 1.अंकुज सिंह पुत्र स्व0बड़ेलाल, 2.प्रकाश सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासीगण पचेंगड़ा थाना अदलहाट जनपद

मीरजापुर, 3.मो0नज़ीर खाँ पुत्र इब्राहिम खाँ निवासी शाहपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, 4.चन्द्र प्रकाश सिंह पुत्र स्व0राम ललित निवासी बस्ती बघेड़ा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*7. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 09 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 09 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.02.2024 को उप-निरीक्षक विनोद कुमार, उप-निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, उप-निरीक्षक शिव प्रकाश यादव व उप-निरीक्षक सुनील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा कुल 09 नफर वारण्टी 1.दशरथ पुत्र नन्हकू, 2.गुलाब पुत्र पियारे बिन्द, 3.मूलचन्द्र पुत्र साधु निवासीगण दाढ़ीराम थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 4.रामाश्रय, 5.राजेश पुत्रगण कन्हैया निवासी देवपुरवां थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 6.भुंवर उर्फ सन्तलाल पुत्र लालमनी निवासी जमुई थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 7.बिरजू पुत्र गोल्हई, 8.श्रीराम पुत्र बिहारी निवासीगण राजापुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 9.रमेश पुत्र इन्द्र निवासी पटेवर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*8. थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.02.2024 को उप-निरीक्षक सुदिष्ट पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी राधेश्याम सिंह पुत्र भगवती निवासी बार थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*9. थाना लालगंज पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.02.2024 को उप-निरीक्षक अभयराज पाल मय पुलिस टीम द्वारा कुल 04 नफर वारण्टी 1.छोटे, 2.मथू पुत्रगण मोहन निवासी डांगरखेरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 3.उमेश पुत्र वीरेन्द्र, 4.रणवीर सिंह पुत्र बद्री सिंह निवासी खजुरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*10. थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.02.2024 को वरिष्ठ उप-निरीक्षक कमल टावरी मय पुलिस टीम द्वारा कुल 03 नफर वारण्टी 1.फुल्लर पुत्र जगन्नाथ, 2.शीतला, 3.कल्ले उर्फ रामलाल पुत्रगण हिंचलाल निवासीगण कामापुर बौड़ई थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*11. थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.02.2024 को उप-निरीक्षक रामदुलार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा कुल 04 नफर वारण्टी 1.मुन्ना पुत्र लालता, 2.राजबली, 3.चन्द्रबली पुत्रगण कवलेश्वर, 4.वंशराज पुत्र रामप्यारे निवासीगण ककरद थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*12. थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.02.2024 को उप-निरीक्षक अखिलेश पाठक मय पुलिस टीम द्वारा कुल 02 नफर वारण्टी 1.चन्दन पुत्र कालू, 2.हीरामणी पुत्र पन्नालाल निवासी ऊंटी थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*13. थाना को0देहात पुलिस द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार —*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः06.12.2023 को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध स्वयं(वादिनी) के साथ घर में जबरदस्ती घुसकर दुष्कर्म करने, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-307/2023 धारा 376,452, 504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः04.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात-राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्र से नामजद अभियुक्त रामजी पुत्र स्व0साधु बिन्द निवासी करनपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*14. थाना चुनार पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः02.02.2024 को वादी रामजी पुत्र राम प्रसाद निवासी बेलवारी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दहेज की मांग को लेकर वादी की पुत्री की हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-38/2024 धारा 498ए, 304बी,323,504 भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः04.02.2024 को उप-निरीक्षक रामप्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना चुनार क्षेत्र से नामजद अभियुक्त अरुण कुमार सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह निवासी शिवराजपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*15. थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के अभियोग सम्बन्धित 03 आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद—*
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः03.02.2024 को थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-25/2024 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग की यथाशीघ्र बरामदगी करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांकः04.02.2024 को उप-निरीक्षक शेषनाथ साहनी मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्तों 1.दीपक सोनकर पुत्र रमेश सोनकर, 2.अखिलेश सोनकर पुत्र झूमक सोनकर, 3.मुकेश सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवासीगण कन्हईपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार करते हुए अपहृता को बरामद किया गया । थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*16. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-30/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बुलारे उर्फ दुलारे यादव पुत्र शिवनारायण यादव निवासी चौधरना थाना अधौरा भभुआ बिहार को आज दिनांकः04.02.2024 थानाध्यक्ष मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*17. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-03
थाना विन्ध्याचल-01
थाना चील्ह-07
थाना पड़री-02
थाना चुनार-02
थाना अदलहाट-02
थाना अहरौरा-01
थाना राजगढ़-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं