आज दिनांक 02 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान का शुभारम्भ आज बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने मीरजापुर नगर के गिरधर चौराहे पर सदस्यता कैम्प लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों आम जनता को भाजपा की सदस्यता 8800002024 पर मिस्ड कॉल कराकर सदस्य बनाया । उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल सरकार बनाना नहीं है राष्ट्र की सेवा का व्रत लेकर हम लोग काम कर रहे हैं । हम लोग सेवा ही संगठन पर काम करने वाले लोग हैं । भाजपा कार्यकर्ता जिले भर में घर – घर जाकर आम जनता को भाजपा की सदस्यता दिला के भाजपा संगठन से जोड़ेंगे ।
सदस्यता अभियान 02 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चलेगा एवं द्वितीय चरण 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा । विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी जी ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है । आज देश के अन्दर 17 राज्यों में हमारी सरकार है । हमारा कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नगर पूर्वी मनीष गुप्ता ने किया एवं कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामकुमार विश्वकर्मा जी रहे ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, विपुल सिंह, गौरव ऊमर, हेमन्त त्रिपाठी, भावेश शर्मा, चन्द्रांशु गोयल, प्रणेश प्रताप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अलंकार जायसवाल, विजय प्रजापति, नितिन विश्वकर्मा, राजेश सोनकर, साधना गुप्ता, डॉली अग्रहरि, प्रवी कसेरा, विद्या शंकर मौर्य, सियाराम बिन्द, संतोष जायसवाल के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया सह प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह ने दिया ।